सोसाइटी के एक टावर में लगी आग, 50 परिवार बाल-बाल बचे

 


सोसाइटी के एक टावर में लगी आग, 50 परिवार बाल-बाल बचे


सोसाइटी के टावर में लगी आग, बाल-बाल बचे 50 परिवार


 

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की एलीगेंट विले सोसाइटी के टावर डी के बिजली पैनल में सोमवार की दोपहर आग लग गई। 18वें फ्लोर पर लगी आग देखते ही देखते 8वें माले तक पहुंच गई। धमाके और धुएं देख भगदड़ मच गई। सोसाइटीवासी तेजी से नीचे उतर आए। लेकिन 14वीं और 18वीं मंजिला पर चार परिवार फंस गए। लोगों ने किसी तरह चारों परिवार को बाहर निकाला। वहीं पड़ोस की सोसाइटी से फायर सिलेंडर लाकर आग पर काबू पाया गया। सोसाइटी में 100 परिवार रह रहे है।
सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे सोसाइटी के टावर नंबर डी के बिजली पैनल में शार्ट सर्किंट से आग लग गई। लोगों ने बताया कि आग 18वीं मंजिल पर लगी थी। धीरे-धीरे आग 8वीं मंजिल तक पहुंच गई। हर मंजिल पर पैनल से आग की लपटें निकल रही थी। धुआं, बदबू और धमाकों की आवाज सुनकर कुछ लोग फ्लैटों से बाहर निकले तो आग का पता चला। शोर सुनकर अन्य फ्लैट के लोगों भी घर से बाहर निकलकर भागे। करीब एक बजे सोसाइटी के लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को टावर में आग लगने की सूचना दी। उसी दौरान सोसाइटी की मेंटिनेंस टीम ने फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।
फ्लैट दरवाजे के बाहर पैनल से निकल रही थी लपटें
18 मंजिल ऊंचे टावर में कुल 50 परिवार रह रहे हैं। आग लगने के बाद लेकिन 14वीं और 18वीं मंजिल पर चार परिवार फंस गए। 14वीं मंजिल पर रविंद्र अग्रवाल का फ्लैट नंबर 1401 और रामू अग्रवाल का 1402 फ्लैट नंबर है। दोनों भाई हैं। घटना के समय फ्लैट में महिला, बच्चे और अन्य सदस्य घर पर थे। फ्लैटों के दरवाजे के बाहर पैनल बना हुआ है। पैनल से आग की लपटें निकलने के कारण दोनों परिवार बाहर नहीं आ सके। सोसाइटी के अन्य लोगों ने फ्लैट से उनको बाहर निकला। वहीं 18वीं मंजिल पर हरिओम शरण अपनी पत्नी वर्षा के साथ फ्लैट नंबर 1803 में रहते है। उनकी पत्नी और एक अन्य फ्लैट के लोग भी फंस गए थे। किसी तरह फ्लैट से बाहर निकलकर दोनों परिवार ने अपनी जान बचाई।
बिल्डर के विरोध में महिलाओं ने किया हंगामा
जिस समय आग लगी थी, तब घर पर ज्यादातर महिलाएं थी। आग लगने के बाद सभी टावर के नीचे आ गईं। महिलाओं ने बिल्डर के खिलाफ काफी देर तक हंगामा किया। बिल्डर पर मूलभूत सुविधाएं नहीं देने का आरोप लगाया। तभी मेंटेनेंस टीम के एक कर्मचारी वहां पहुंचे और महिलाओं से बात करने का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं ने मेंटेनेंस कर्मचारी को जमकर डांट लगाई। महिलाओं का आक्रोश देखकर कर्मचारी मौके से भाग गए।
परिवार को बचाने ऑफिस से पहुंचे घर
जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो ज्यादातर कामकाजी लोग ऑफिस से तुरंत घर पहुंचकर परिवार की सुध ली। उनका कहना है कि ऑफिस से घर आने तक काफी परेशान रहे। परिवार को सकुशल देखकर राहत की सांस ली।
अब लिफ्ट नहीं चलने से हो रही परेशानी
आग लगने के कारण टावर में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है। लिफ्ट भी नहीं चल रही है। लिफ्ट नहीं चलने के कारण लोगों को 18वीं मंजिल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं काफी लोग जानपहचान वालों के यहां चले गए हैं।