ग्रेनो वेस्ट के खैरपुर गांव से दूसरे शहरों के लिए भी उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासी ग्रेनो वेस्ट के खैरपुर गुर्जर गांव से हरिद्वार, मथुरा, आगरा, जयपुर, उदयपुर के लिए हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकेंगे। हालांकि, अभी उनकी यात्रा महंगी पड़ेगी लेकिन भविष्य में कंपनी सरकार के साथ मिलकर शटल सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। शटल सेवा शुरू होने के बाद सफर पहले से सस्ता हो जाएगा। वहीं यहां पर उड्डयन से संबंधित तीन माह से तीन साल के कोर्स और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
खैरपुर गुर्जर गांव निवासी सुनील खारी की जमीन पर प्रभु हेलीपैड सर्विस कंपनी ने हेलीपैड और सर्विस व ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है। पिछले सप्ताह कंपनी ने यहां से हेलीकॉप्टर की उड़ान भरना शुरू कर दिया है। लोग यहां से जयपुर, उदयपुर, हरिद्वार, मथुरा, आगरा जा सकते हैं। फिलहाल तीन हेलीकॉप्टर उपलब्ध है। जो तीन, चार और पांच सीट के हैं। कंपनी ने अभी चार्टेड सेवा शुरू की गई है। सफर करने वालों को 1 घंटे के 75 हजार रुपये चुकाने होंगे। अगर किसी को मथुरा जाना है तो यात्रा का कुल खर्च तीन से साढ़े तीन लाख रुपये आएगा।
पयर्टन स्थल की यात्रा के लिए कंपनी ने उदयपुर और हरिद्वार में अपने हेलीपैड बनाए है। जबकि, अन्य जगह पर दूसरी कंपनियों के साथ करार किया है। कंपनी के अफसरों का कहना है कि अप्रैल माह से चार धाम यात्रा भी शुरू कर दी जाएगी। हिमकुंड तक हेलीकॉप्टर जाएंगे। यहां पर हेलीकॉप्टर की सर्विस भी होगी। उड्डयन उद्योग से जुड़े कोर्सों कराने के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
शटल सेवा शुरू होने पर सस्ता होगा सफर
कंपनी प्रदेश और केंद्र सरकार के साथ मिलकर हेलीकॉप्टर की शटल सेवा शुरू करने की तैयार कर रही है। अयोध्या की यात्रा कराने के लिए कंपनी प्रदेश सरकार से बातचीत कर रही है। सरकार की सहमति मिलने के बाद शटल सेवा शुरू होगी। उसके बाद सभी जगह का सफर काफी सस्ता हो जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट के लिए भी कंपनी सेवा देने पर काम करेगी।
प्राधिकरण की योजना नहीं चढ़ी सकी परवान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के पास हेलीपोर्ट बनाने की योजना तैयार की थी। हेलीपोर्ट बनाने के बाद तीर्थ स्थानों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होनी थी, लेकिन यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। प्राधिकरण की जगह एक निजी कंपनी ने तीर्थ स्थानों के लिए हवाई यात्रा शुरू की है।
हेलीपैड बनने से रोमांचित है ग्रामीण
खैरपुर गुर्जर गांव में हेलीपैड बनने के बाद से ग्रामीण रोमांचित हैं। दिन भर लोग हेलीपैड और हेलीकॉप्टर देखने पहुंच रहे हैं। हेलीपैड बनने की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण भी वहां पहुंच रहे हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय से एनओसी लेने के बाद गांव में हेलीपैड बनाया गया है। यहां हेलीकॉप्टर का सर्विस सेंटर के साथ-साथ ट्रेनिंग सेंटर भी होगा। अभी चार्टेड सेवा दी जाएंगी। सरकार के साथ मिलकर भविष्य में शटल सेवा भी शुरू की जाएंगी।