ऑटो एक्सपो 2020 में दिखेगी एमजी मोटर्स की खुद चलने वाली कार
पहली बार इंडियन ऑटो एक्सपो 2020 में शिरकत करने जा रही एमजी मोटर्स में कंपनी कुल 14 मॉडलों को पेश करेगी। इन 14 मॉडलों में कंपनी के क्लासिक ब्रिटिश मॉडल और फ्यूचर इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस मोबिलिटी मॉडल्स शामिल हैं। इस शो में एसयूवी जैसी दिखने वाली हैचबैक, एमपीवी और सेडान का भी एमजी मोटर्स शोकेस करेगी। इसके अलावा कंपनी अपकमिंग टाटा ग्रेविटास के कंपेरिजन में आने वाली 6-सीटर हेक्टर (6 Seater Hector), जेडएस, मैक्सस डी90 (Maxus D90 और बाउजून आरएस3 ( Baojun RS3) जैसी एसयूवी भी शोकेस करेगी।
विजन आई शोकेस होगा ऑटो एक्सपो का आकर्षण
कारदेखो (CarDekho) के मुताबिक ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी द्वारा विजन आई (Vision-i) नाम के कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया जाएगा। इसे पहली बार 2019 शंघाई मोटर-शो में रोवी विजन-आई के नाम से शोकेस किया गया था। माना जा रहा है कि ऑटो एक्सपो में यह कॉन्सेप्ट आकर्षण का केंद्र रहने वाला है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल को किसी एमपीवी कार जैसी स्टाइलिंग, एसयूवी जैसा ग्राउंड क्लीयरेंस और केवल 4 सीटों का ही ऑप्शन दिया गया है। विजन-आई की सबसे खास बात इसका 5जी से लैस जीरो स्क्रीन स्मार्ट कॉकपिट है। इसमें ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिससे यह कार सेंसर की मदद से खुद चल सकती है। इसके अलावा आप इस कार को कमांड भी दे सकते हैं।