ग्रेटर नोएडा के बीआईसी में सुपर कार और बाइक ही नहीं, ट्रैक्टर से भी दिखाया स्टंट
- हैदराबाद के पी साईं ने सुपर बाइक कप 600 सीसी में रेस जीती
- बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट में सुपर बाइक कप 600सीसी में दिल्ली के गुरविंदर सेकंड
- 1000 सीसी कैटिगरी में रजनी किशन पहले और दिलीप लालवानी दूसरे नंबर पर रहे
- स्टंट कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, 20 हजार से ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की सूचना
नोएडा
20 हजार से ज्यादा दर्शकों से भरा स्टेडियम। सुपर कार और बाइक के बीच ट्रैक्टर भी लेकर भी स्टंटबाज पहुंचे। रफ्तार के रोमांच के बीच बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट (BIC) में पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने भी अपने गीतों से मनोरंजन किया। जेके फेस्टिवल ऑफ स्पीड का रविवार को समापन हो गया। सुपर बाइक कप 600 सीसी में दिल्ली के गुरविंदर सिंह सेकंड रहे। हैदराबाद के पी साईं ने यह रेस जीती। 1000 सीसी कैटिगरी में चेन्नै के रजनी किशन पहले स्थान पर और दिलीप लालवानी दूसरे नंबर पर रहे।
बेंगलुरु की टीम रही पहले स्थान पर
स्टंट में बेंगलुरु की टीम पहले स्थान पर रही। सुपर बाइक, सुपर कार के बीच ट्रैक्टर से भी स्टंटबाजी हुई। एलजीबी फॉर्म्यूला रेस 4 में चेन्नै के विष्णु प्रसाद फर्स्ट, राघुल रंगास्वामी सेकंड और केरला के दिलजीत थर्ड रहे। सुजुकी जिक्सर कप में बेंगलुरु के सैयद मुजमिल फर्स्ट, पुणे के तनय सेकंड और सिद्धार्थ थर्ड रहे। एशिया कप रोड रेसिंग में जापान के कारेन ओबरा फर्स्ट थे। वहीं एक्स 1 रेसिंग 2 कैटिगरी में हुई। पहली कैटिगरी में मुंबई फर्स्ट, बेंगलुरु सेकंड और अहमदाबाद थर्ड थी। दूसरी कैटिगरी में बेंगलुरु फर्स्ट, मुंबई सेकंड और चेन्नै थर्ड रही।