एसपी प्रवक्ता अनिल यादव की पंखुड़ी पाठक से शादी, पूर्व पत्नी ने जबरन तलाक का लगाया आरोप
- एसपी प्रवक्ता की कांग्रेस समर्थक पंखुड़ी पाठक से 1 दिसंबर को दिल्ली में होनेवाली है शादी
- शादी से पहले अनिल यादव की पूर्व पत्नी ज्योति ने उन पर बेटे को मारने की धमकी देकर तलाक का आरोप लगाया
- ज्योति का कहना है कि तलाक के बाद भी उनका शोषण अनिल और उनके भाई ने किया
- ज्योति का दावा है कि जुलाई 2013 में उनकी अनिल से शादी हुई थी और 2015 में बेटे का जन्म हुआ था
नोएडा
एसपी प्रवक्ता अनिल यादव की कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट पंखुड़ी पाठक की 1 दिसंबर को होने वाली शादी पर संकट के बादल छा गए हैं। अनिल यादव की पूर्व पत्नी ज्योति यादव ने आरोप लगाया कि बेटे को मारने की धमकी देकर उससे जबरन तलाक दिलाया गया। इसके बाद 14 महीने तक जबरन घर में बंधक बनाकर शारीरिक उत्पीड़न और मारपीट की गई।
एसपी प्रवक्ता पर लगाए गंभीर आरोप
सेक्टर-29 नोएडा मीडिया क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान अपने वकील वीके पांडेय के साथ पहुंचीं ज्योति यादव ने कहा कि वह विजयनगर (गाजियाबाद) की रहने वाली हैं। जुलाई 2013 में उनकी शादी सेक्टर 62 नवादा गांव के अनिल यादव से हुई थी। मई 2015 में बेटे का जन्म हुआ। इसी दौरान अनिल एसपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बन गया। सपा सरकार ने सितंबर 2016 में अनिल यादव और पंखुड़ी पाठक समेत अपने नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को अमेरिका भेजा। वहां से लौटते ही अनिल का व्यवहार बदल गया और उसने मारपीट शुरू कर दी।