सम विषम:: चौथे दिन 694 वाहनों के हुए चालान

सम विषम:: चौथे दिन 694 वाहनों के हुए चालान


सम विषम:: चौथे दिन 694 वाहनों के हुए चालान


 

बसों की संख्या और मेट्रो के फेरे बढने से यात्रियों को राहत
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। सम विषम योजना लागू होने के चौथे दिन बसों और मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफे के साथ-साथ वाहनों के चालान की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। पहले दिन 271 चालान किए गए जबकि जागरुकता के लिए चौराहे और सड़कों पर की जा रही तमाम कोशिशों के बाद भी बृहस्पतिवार को नियमों की अनदेखी पर कुल 694 वाहनों का चालान किया गया। इनमें सर्वाधिक चालान पुलिस की तरफ से कुल 454 चालान किए गए हैं जबकि शेष चालान परिवहन और राजस्व विभाग ने किए हैं।
विषम नंबर की गाड़ियों को बृहस्पतिवार को सड़कों पर निकलने की इजाजत होने के बावजूद इन वाहन चालकों ने नियमों की अनदेखी की। प्रदूषण पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली सरकार लगातार बसों की संख्या में बढ़ोतरी कर रही है तो दूसरी तरफ मेट्रो के फेरों में बढ़ोतरी से भी यात्रियों को राहत मिल रही है।
सम विषम लागू होने के बाद विभागों की ओर से किए गए चालान
विभाग चार नवंबर पांच नवंबर छह नवंबर सात नवंबर
पुलिस 233 213 406 454
परिवहन 19 157 185 148
राजस्व 19 192 118 92
-----------------------------------------------
कुल चालान 271 562 709 694