दिल्ली में अजीबो-गरीब लूटपाट, नकदी और मोबाइल के साथ बदमाश मुर्गे लेकर हुए फरार
समयपुर बादली इलाके में लूटपाट की एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। कार सवार बदमाशों ने एक मीट कारोबारी को गोली मारने की धमकी देकर उसके दुकान में लूटपाट की और जाते-जाते मुर्गे भी अपने साथ लूट कर ले गए।
कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है और कारोबारी के बताए हुलिए के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस के अनुसार रिजवान कुरैशी सपरिवार एमसीडी कॉलोनी समयपुर बादली में रहता है। उसकी सिरसपुर बाजार में मीट की दुकान है।
गुरुवार की रात वह दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान तीन बदमाश उसकी दुकान में घुस गए। बदमाशों के हाथ में पिस्टल थे। बदमाशों ने रिजवान को गल्ले से रुपये निकालकर देने के लिए कहा। रिजवान के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मारने की धमकी दी।
बदमाश जबरदस्ती उसके पेंट के जेब से 20 हजार रुपए और उसका मोबाइल फोन निकाल लिया। जबकि एक अन्य बदमाश ने उसके गल्ले से दस हजार रुपये निकाल लिए।जाते-जाते बदमाश उसकी दुकान से तीन मुर्गे भी लेकर वैगन आर कार पर बैठकर फरार हो गए।
रिजवान ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौका मुआयना और पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिजवान के बताए हुलिए के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है।