ग्रेटर नोएडा में घर पाने को रहें तैयार, कल लॉन्च होगी ये आवासीय योजना

 


ग्रेटर नोएडा में घर पाने को रहें तैयार, कल लॉन्च होगी ये आवासीय योजना



ग्रेटर नोएडा में अपने सपनों का आशियाना बनाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। ऐसे लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण दो अक्टूबर को फ्लैट की लेफ्टओवर योजना लॉन्च करने जा रहा है। करीब 600 फ्लैट के लिए ओपन एंडेड योजना रहेगी। हर 20 दिन में आने वाले आवेदकों का ड्रॉ निकाला जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने तैयारी पूरी कर ली है।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपनी आमदनी बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसके तहत दो अक्टूबर को फ्लैट की ओपेन एंडेड योजना लॉन्च की जाएगी। इस योजना में करीब 600 फ्लैट होंगे।


अधिकारियों ने बताया कि ओमीक्रॉन-1 में 120 मीटर के 30 फ्लैट, ओमीक्रॉन-1ए में 134 मीटर के 10 फ्लैट, सेक्टर जू-1, 2, 3 में एक मंजिला 120 मीटर के 50 भवन और सेक्टर ईटा-2 में 86 मीटर के 35 फ्लैट हैं। इसके अलावा म्यू-3 में 29 मीटर के 50 फ्लैट, 35 मीटर के 35 फ्लैट हैं। ओमीक्रॉन-1ए में 83 मीटर के 300 फ्लैट हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना 2 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। हर 20 दिन में इसका ड्रॉ निकाला जाएगा।